ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
ग्राम शिवरई मठ स्थित प्राचीन खान बाबा की मजार पर गुरुवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब हिंदू पक्ष के ग्रामीणों ने मजार पर लगे टाइल्स, बोर्ड और कैमरों का विरोध करते हुए वहां धरना दे दिया। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया।
गत सप्ताह गांव के ही एक व्यक्ति ने मजार में घुसकर टाइल्स और बेरिकेटिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मरम्मत कराकर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय की ओर से मजार के नाम का एक बोर्ड भी लगा दिया गया, जिसे लेकर हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई।
गुरुवार को 150 से अधिक ग्रामीण मजार पर एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि यह मजार हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों की आस्था का केंद्र है, इसलिए यहां किसी एक पक्ष द्वारा कोई निर्माण या प्रतीक चिह्न लगाना अनुचित है। साथ ही ताले को लेकर भी विवाद हुआ, जिसे पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लगवाया था और चाबी मस्जिद के इमाम को दी गई थी।
सूचना पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ राजेश द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को शांत किया। प्रशासन ने तत्काल मुस्लिम पक्ष को किसी भी नए निर्माण पर रोक लगा दी है। दोनों पक्षों को समाधान दिवस में बुलाया गया है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है, पर तनाव अभी भी महसूस किया जा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *