ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जनपद की तहसील टूंडला के ग्राम नगला रामकिशन टूंडला से ग्राम जरौली कलां में अपने फूफा के घर आई एक महिला सुलेखा पत्नी नीरज की 11 हजार हाई टेंशन लाइट के तारों की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। और राजू पिता विजेंद्र ओर उनके पुत्र रजत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास यादव ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को इलाज के लिए हर संभव सहायता किए जाने के साथ ही दोषी विद्युत विभाग के अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज किए जाने और एस डी एम टूंडला से घटना की बात कर मृतक महिला को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने, घायलों को दस दस लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने, गांव में टूटते, झूलते, मकानों पर गिरते तारों को 48 घंटों में बदलवाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

मांग करने वालों में मुख्य रूप से जितेन्द्र तिवारी, अजय कुमार शर्मा, अनिल यादव, अजय यादव, लक्ष्मीकांत वार्ष्णेय, रियाजउद्दीन अली, अनिल दरोगा व अन्य शामिल थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *