ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद/आगामी त्योहारों एवं 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने के लिए एसएसपी ने शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व मार्च निकाला।
प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और मुख्य मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
एसएसपी ने व्यापारी और आमजन से संवाद करते हुए उन्हें सतर्क और जागरूक रहने की अपील की, साथ ही आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय सक्रिय और मुस्तैद है।एसपीसिटी, सीओसिटी,थाना प्रभारी उत्तर-दक्षिण व यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे।