ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद वीरगला झलकारी बाई जयंती को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई जानकारी दीप शिखा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की भव्य शोभा यात्रा इस वर्ष बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। शोभा यात्रा में सर्व समाज के लोगों की भागीदारी रहेगी कोरी समाज के 17 प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में शोभायात्रा 2025 के संयोजक श्री शांतीदास शंखवार नेजानकारी देते हुए बताया कि झलकारी बाई ने किसी जाति विशेष के लिए नहीं अपितु पूरे भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, इसलिए उनकी शोभायात्रा में इस वर्ष सर्व समाज का सहयोग प्राप्त कर सभी की सहभागिता रहेगी। शोभा यात्रा समिति रजिस्टर्ड के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत वर्ष कुछ लोगों ने शोभायात्रा में विवाद खड़ा कर एक लाख रुपये से अधिक चंदा किया और उसका गवन कर लिया, उनके खिलाफ वाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इस वर्ष फिर से वही लोग विवाद पैदा कर चंदा इकट्ठा कर गवन चाहते है, समाज को उनसे सतर्क रहना होगा। और उनसे पिछले साल का हिसाब मांगना होगा। कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा का स्वरूप विशाल होगा। इस वर्ष केरल. कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य देश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड नौर बिहार प्रदेश के कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्षों ने शोभायात्रा में भाग लेने हेतु अनुमति प्रदान करदी है।

वार्ता में मनोज शंखवार (पार्षद), भगवान दास शंखवार, अभयराम शंखवार, सुनील कुमार, सुनील कुमार एलआईसी, केशव देव शंखवार, घनश्याम प्रेमी, शान्ती दास शंखवार, रामकुमार शंखवार, अमृत लाल शंखवार, हेत सिंह शंखवार (पूर्व पार्षद), भगवान दास निर्मल, रामनारायण शंखवार, कोमल शंखवार, संजय शंखवार, गौरव शंखवार, विपिन शंखवार, पुष्पेन्द्र शंखवार, लक्ष्मण सिंह जानि कोहली, राजेश शंखवार, अमित शंखवार आदि लोग सम्मिलित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *