ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। पुलिस ने शांति भंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। थाना दक्षिण पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बीएनएस की धारा 126/135/170 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयकिशन , रोहित, रामबाबू, मोहम्मद अरमान , छोटे , सर्वेश , अभिनाश उर्फ अभिलेषा , रोहित , आकाश, लकी और विशाल शामिल हैं।
ये सभी आरोपी जनपद के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। इनमें हिमायुंपुर, टीला चंदवार गेट, पैमेश्वर गेट, स्टेशन रोड, नगला पचिया और करबला के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया है।