ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव शिवरईमठ में मंगलवार को एक दिव्यांग युवक का शव आम के बाग में फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान गांव निवासी मान सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सोनू के रूप में हुई है, जो दिव्यांग होने के बावजूद गांव में परचून की दुकान चलाता था।सोनू का शव गांव के ही रघुनंदन फौजी के आम के बाग में रस्सी से लटका मिला। बाग में खेल रहे बच्चों ने उसे फांसी पर झूलते देखा तो घबरा गए और गांव में सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सोनू तीन भाई और तीन बहने है। भाइयों में सबसे छोटा था। बहनों की शादी हो चुकी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *