×

किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपाभारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पादधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील दार को सौंपाकिसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कामयगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पादधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील दार को सौंपा। उनका कहना है कि गल्ला मण्डी में किसानों के लिए बने टीनसेट पर व्यापारी अधिकारियों की ममद से उवैध कब्जा किए हुए है। गंगा नदी में बाढ़ के चलते कायमगंज व अमृतपुर क्षेत्र के किसानो की फसले बर्बाद हो गई है मुआवजा दिलाया जाए। किसानों को फसल के समय पर उर्वरक नहीं मिल पा रहा है जिसको लकेर किसानों को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। कायमगंज व नवाबगंज बिजली विभाग के एसडीओ व जेई भ्रष्टाचार में लिप्त उनके द्वाका किसानों को बिजली चोरी के नाम पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर किसानों से अबैध वसूली व उत्पीडन किया जा रहा है। तबांकू अधिनियम की धारा 6 के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है। नगर में स्कीलो व शिक्षण संस्थानो के पास तंबाकू की गोदामें चल रही है। कार्रवाई कर तबांकू की गोदामों को हटावाया जाए। खुडना खार में बंजर भूमि जिसको कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज कराया जाए।

Previous post

ईस्ट इंडिया टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का हुआ असर सौरिख की घटना को शासन ने लिया संज्ञान यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर शुरू की स्लीपर बसों की चेकिंग

Next post

राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने किया दिल्ली मार्ग जाम,नाराज किसानों ने निकाला पैदल मार्च जमकर की नारेबाजी

Post Comment

You May Have Missed