ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सि. डॉ. शाइनी पॉल व विद्यालय की प्रबंधक सि. कैरल द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायी भाषणों ने वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों ने मंच संचालन करते हुए कविता, नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सभी के मन में नई ऊर्जा भर दी कार्यक्रम के एक विशेष भाग में कक्षा 10 के उन मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से सर्टिफ़िकेट और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों से ऑपरेशन सिंदूर के विषय में प्रश्न पूछते हुए उन्हें बताया कि ऑपरेशन सिंदूर एक महत्वपूर्ण मिशन था जिसमें भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने देश की रक्षा में सराहनीय कार्य किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाली महिला कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से भी अवगत कराया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर पर एक अनुच्छेद लिखने के लिए भी दिया । अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा यह दिवस न केवल हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, बल्कि हमें शिक्षा, अनुशासन और परिश्रम के माध्यम से राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित भी करता है।
“स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, यह जिम्मेदारी भी है; इसे संवारना हमारा कर्तव्य है।”