ईस्ट इंडिया टाईम्स तहसील प्रभारी संतोष मिश्र

आजमगढ़ (कोयलसा ब्लॉक), 16 अगस्त – केशवपुर मठ स्थित रामचेरे बाबा पीठ पर चल रहे सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।यह यज्ञ कार्यक्रम 8 अगस्त से आरंभ हुआ था, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचन मठ के महंत स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा किया गया, जिनकी आध्यात्मिक वाणी से उपस्थित भक्तों को धर्म, अध्यात्म और जीवन मूल्यों की गहन अनुभूति हुई। कथा के बाद प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का भी भव्य आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर महंत स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी ने कहा, “धर्म के समान कोई पुण्य नहीं और अधर्म के समान कोई पाप नहीं। यदि हर व्यक्ति धर्म और अधर्म का सही अर्थ समझे, तभी समाज का कल्याण संभव है।”इसके अतिरिक्त, 16 और 17 अगस्त को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी मठ परिसर में किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट मध्यप्रदेश डॉ विपिन यादव आदि द्वारा आँखों की जांच की जा रही है।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनमें कोयलसा ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव, केदार सिंह, रामजतन यादव, राजीव यादव, शेषनाथ यादव, धर्मेंद्र निषाद, ग्राम प्रधान, पूर्व चेयरमैन योगेंद्र निषाद, विवेक गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक शामिल थे।मठ प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक आयोजन जारी रखने की बात कही।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *