सीपी इंटरनेशनल स्कूल 18 रन से हुआ विजय,निदेशक डाo मिथलेश अग्रवाल ने विजयी टीम को दी ट्राफी
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-06-at-6.51.34-PM-1-1024x571.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-06-at-6.51.34-PM-1024x460.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-06-at-6.51.33-PM-1024x1024.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सीपी विद्या निकेतन एवं सीपी इंटरनेशनल के बोर्डिंग हाउस के छात्रों के मध्य एक मित्र वत्त क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। यह मैच सीपी विद्या निकेतन के खेल के मैदान में पूरी तैयारी के साथ आयोजित किया गया। मैच का प्रारंभ सिक्का उछलकर किया गया। दोनों विद्यालयों की टीमें तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य तथा कई शिक्षक शिक्षिकाएं इस अवसर पर उपस्थित थे।इस कांटे के टक्कर वाले मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने अपना पूरा दम दिखाया। अंततः सीपीआई विद्यालय 18 रन से विजई रहा। डाo मिथिलेश अग्रवाल निदेशक सीपी ग्रुप आफ स्कूल्स ने विजय टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानाचार्य आर बाजपेई, योगेश तिवारी, संजय बिष्ट, उपप्रधानाचार्य, दीपक जैना, पंकज शुक्ल, एसके बाजपेई, प्रदीप शाक्य, निर्मला चौहान, अमित पांडे, एम आर ग्वाल एवं बृजेश चौहान मैच के दौरान उपस्थित थे एवं इन सब का इस सफल आयोजन मे सहयोग रहा।
Post Comment