ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज – कम्पिल क्षेत्र के गांव व्राहिमपुर निरोत्तमपुर निवासी गुरुदेव (35) को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान घायल गुरुदेव ने बताया कि वह गांव के बाढ़ पीड़ित लोगो की सहायता के लिए निशुल्क नाव चला रहा है ग्रामीणो को इस पार और उस पार छोड़ने का कार्य कर रहा है शनिवार की शाम जब वह गांव वालों को गांव छोड़ने के लिए ग्रामीणो को नाव मे बैठाये था तभी उसके गांव का एक दवंग शरावी वहां आया और बोला कि जो लोग नाव मे बैठे है इन्हे सब को उतारो और मुझे पहले गांव छोड़ कर आओ। उसने मना कर दिया और और गांव वालों को लेकर चला गया। उधर दवंग शरावी ने अपने साथियों के साथ उसके घर पर जाकर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रहीं है।