ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

मात्र 39 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत, सात को मिला न्याय, अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर एसडीएम सख्त
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें 07 फरियादियों को मौके पर ही न्याय मिला। इस दौरान अपनी जगह प्रतिनिधियों को भेजने पर एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने नाराजगी जताई और उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस पर बाढ़ का असर नजर आया। जिस कारण फरियादियों की संख्या कम रही।
सोमवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादी रामसरन निवासी जटपुरा ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा 17 अगस्त को उसे पुलिस से पकड़वाकर उसका चालान करवा दिया गया इस दौरान पुलिस ने उसे थाने में बर्बरता से पिटवाया गया। ग्राम भूडिया निवासी रीना देवी ने कहा है कि 27 सितम्बर 2024 को कुछ लोगों द्वारा रोक लिया गया उसके साथ तीन चार अन्य लोगों ने पति मुनीम चंद्र के साथ मारपीट कर दी थी और उससे तीस हजार रुपए की नकदी छीन ली गई थी। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई थी किन्तु मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्वारा मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया गया। उनकी विवेचना से न्याय की उम्मीद नहीं है। लालबाग निवासी यासर अंसारी ने की साइबर क्राइम द्वारा उसके साथ ठगी कर ली गई। थाना शमसाबाद के गांव पसियापुर निवासी श्याम सिंह ने चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्वारा धमकी, सबूत दबाने, न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं सुरेन्द्र सिंह अधिवक्ता नोटरी ने चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत देते हुए कहा कि आवेदक के साक्ष्यों का बगैर अवलोकन किए एवं बिना आपराधिक स्थलीय निरीक्षण किए एक पक्षीय आख्या लगा दी। कायमगंज के मोहल्ला पाठक निवासी महिला साधना देवी ने अपने ससुरालियों पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस व बिजली विभाग से संबंधित रहीं। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने अनुपस्थित अधिकारियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, बीडीओ राजेन्द्र कुमार, नगर शिक्षा अधिकारी ओपी पाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।