ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे पितौरा गांव निवासी दुर्गपाल को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान घायल ने बताया कि कायमगंज स्टेशन के फाटक के पास वह छोले भठूरे बेचता है।उसने बताया कि मंगलवार को एक युवक आया और दुकान मे घुसकर शराब पीने लगा। उसने दुकान के अंदर शराब पीने से मना किया। यह बात युवक को बुरी लगी और वह देख लेने की धमकी देकर चला गया। बुधवार को आरोपित युवक अपने 5 से 6 साथियों के साथ आया और दुर्गपाल पर हमला कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है।