ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गैस रिसाव से फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई, जिसमें हजारों का नुकसान हुआ है।
कायमगंज अलीगंज मार्ग स्थित रेलवे लाइन पार मोड़ पर बुधवार सुबह एक फास्ट फूड की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मोहल्ला चिलाका निवासी रवि की दुकान में सुबह करीब ग्यारह बजे गैस सिलेंडर से रिसाव में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।आग की लपटों के बीच जलते सिलेंडर को देखकर आस-पास के दुकानदार सहम गए। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह आग पर काबू पा लिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। दुकान मालिक रवि ने बताया कि सावन महीने में दुकान बंद रहने के बाद बुधवार को ही उसने दुकान खोली थी। जैसे ही वह खाने का सामान तैयार कर रहा था, अचानक गैस रिसाव से आग लग गई। आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुए हादसे से वह टूट गया है। दुकानदार ने बताया मछली, मुर्गा ,1500 नगद, दो पंखा और दो तखत जल गए।