ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
दिल्ली रोड पर ट्रक खराब होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। जाम की स्थिति बन गई। इसी बीच वहां से निकल रहे ब्लॉक प्रमुख पति और लखनऊ नंबर की कार सवार में वाहन निकालने को लेकर नोकझोंक हुई। हंगामा हुआ। ब्लॉक प्रमुख से धक्का-मुक्की के बाद समर्थक और ग्रामीण मौके पर जुट गए। करीब आधा घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद मामला शांति हो सका।
दिल्ली रोड स्थित दमदमा मार्ग पर मंगलवार को खराब ट्रक खड़े होने से आवागमन प्रभावित हो गया। इसी बीच फर्रुखाबाद से लौट रहे ब्लॉक प्रमुख पति और सामने से आ रहे लखनऊ नंबर की कार सवार में निकलने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बहसबाजी के दौरान कार सवार ने ब्लॉक प्रमुख पति को धक्का दे दिया, जिससे वे नीचे गिर पड़े। इसके बाद उनके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और दोनों पक्षों में गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। करीब आधे घंटे तक बरझाला तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मामला शांत कराया गया और जाम खुलवाया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।