ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के शाहीपुर गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बाढ़ का पानी घटने के बाद 15 दिन से बंद पड़ी बिजली सप्लाई को चालू किया जा रहा था। जैसे ही पंचायत घर के पास लगे ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ा, अचानक जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। उस समय करीब 80 मीटर की दूरी पर बैठे गौरखेड़ा निवासी संकेत, शाहीपुर के प्रशांत, दीपांशु और अंकित उसकी चपेट में आ गए। तेज धमाके से उड़ते तेल की चपेट में आने से सभी झुलस गए। सूचना पर ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद पहली बार सप्लाई बहाल की जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। घटना से हड़कंप मच गया।