ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज 21 अगस्त 2025 दिन गुरुवार श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मंदिर सेवा ट्रस्ट के द्वारा श्री कृष्णा जी की छठी महोत्सव मनाया गया जिसमें कढ़ी चावल का प्रसाद का वितरण किया गया और महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन संध्या का प्रोग्राम किया गया इस मौके पर समित अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी की कन्हैया लाल जी कमलेश भारद्वाज जी अशोक गंगवार जी संगम शाक्य ट्रस्ट प्रबंधक मन्दिर जिलामंत्री अमरदीप दीक्षित मन्दिर सदस्य गुरुदेव इलू श्रीवास्तव नन्हे श्रीवास्तव अभिषेक आशुतोष सक्सेना अखिल शाक्य महिला कमेटी की रश्मि दुबे बबीता वर्मा सुषमा शाक्य आरती कश्यप यीशु भारद्वाज व कोतवाल स्टाप सहित आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे सभी ने कढी चावल प्रसाद का आनंद लिया व भगवान की जय जयकार की।