ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक ई-रिक्शा चालक ने बैटरी विवाद को लेकर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। जानकारी के मुताबिक गंगेश्वर नाथ नई बस्ती निवासी ई-रिक्शा चालक राहुल बैटरी बदलने की समस्या को लेकर दुकान पर गया था। उसका आरोप है कि उसने जो बैटरी खरीदी थी वह खराब हो गई और जब वह उसे वापस करने दुकान पर गया तो दुकानदार ने बैटरी बदलने से इनकार कर दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर राहुल ने बैटरी दुकान के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की।
दुकानदार का कहना है कि संबंधित बैटरी उसके यहां से खरीदी ही नहीं गई थी, इसलिए वह उसे वापस नहीं कर सकता। विवाद बढ़ता देख मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह स्थिति को संभाला।
सूचना पाकर छिबरामऊ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है, दोनों पक्षों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।