ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। हाल के दिनों में चोर आने और संदिग्ध ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने जिले में सनसनी फैला दी थी। इसी को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाना कोतवाली कन्नौज पर बैठक की। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, शहर के संभ्रांत एवं सम्मानित नागरिकों को बुलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जनपद के विभिन्न थानों में चोर आने और ड्रोन उड़ने की कई सूचनाएं पुलिस को मिलीं, लेकिन जांच में वे सभी भ्रामक पाई गईं। अफवाह फैलाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करें। अब तक 50 से अधिक गांवों और मोहल्लों में चौपाल लगाकर लोगों को सचेत किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी और एसपी ने साफ चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की झूठी सूचना या अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) व गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।