ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 22 अगस्त- गांव को हरा भरा रखने को हरसान ग्राम सभा की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान उर्मिला पंत ने गांव निवासियों को निः शुल्क फलदार पौधों का वितरण किया,कहा कि सभी ग्राम वासी पर्यावरण संरक्षण को आगे आएं और अपने आसपास बंजर भूमि पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाए।
शुक्रवार को अपने आवास हरसान में ग्राम प्रधान उर्मिला पंत द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम रखा गया,इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग बन्नाखेड़ा द्वारा आम, अमरूद, नींबू, बैल,कटहल और लीची के 524 पौधे ग्राम हरसान को प्रदान किए हैं जिसे गांव के लगभग 80 लोगों में वितरित किए गए।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने कहा फलदार पौधों को लगाने से गांव के बेरोजगार युवक स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।इससे पर्यावरण संरक्षण तो होगा ही साथ ही जीविका अर्जन में भी सफलता मिल सकती है।इस अवसर पर प्रधान पति अशोक पंत,चंद्र शेखर पंत,त्रिलोक सिंह कुंवर,बिशन सिंह कुंवर,तारा कोरंगा,यशपाल कोरंगा,जानकी जोशी,हिमानी पांडे,लाल सिंह,गंगा,गणेश जोशी,मिलख सिंह,हरनाम, गुड्डू ,बिहारी सिंह,जसवंत सिंह,जोगेंद्र सिंह,प्रकाश सिंह आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *