उन्नाव-

जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय और दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और प्राथमिकता से के साथ सभी निर्देशों के अनुपालन के प्रति सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 स्थित बंथर कट व आजाद मार्ग कट के सम्बंध में गंभीरता से विस्तार से चर्चा कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा हाइवे पर अनावश्यक अवैध कट को बंद कराया जाए । कहा उचित जगह पर ही कट की सुविधा दी जाय। ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए सुरक्षित व सुगम यातायात सुनिश्चित हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी व सम्बंधित विभाग द्वारा कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाना प्राथमिकता समझी जाए। आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं । कहा यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक जगह पर साइन बोर्ड लग जाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना ओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जाए इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ , ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट श्री सौर जी, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज उपजिलाधिकारी सदर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशासन सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।