ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाहा

देवरिया/मईल/ क्षेत्र के भागलपुर विकासखंड बरहज व सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरठा चौराहे पर बना आर सी सी रोड का किनारा जानलेवा बन गया है। आए दिन रोज घटनाएं घटती है आर सी सी की चौड़ाई दो वाहनों को आने जाने भर का पूर्ण रूप से ही बना है? उसके बावजूद भी उस आर सी सी पर सुबह होते ही ऑटो का जमावड़ा हो जाता है और आर सी सी के किनारे किनारे एक-एक फिट गहरा खाल मिट्टी की पटरी है इसकी वजह से दोपहिया और चार पहिया वाहन को नीचे उतरने में काफी दिक्कत होती है और उतर नहीं पाते है आर सी सी से उतरना खतरे से खाली नहीं है? इस चौराहे पर शाम के समय घंटो जाम लग जाता है आए दिन कोई मोटरसाइकिल से गिरता है तो कोई साइकिल से गिरता है आर सी सी सड़क तो बन गई लेकिन ठेकेदार द्वारा बनाने वाले सेवा प्रदाता द्वारा आर सी सी के किनारे मिट्टी नहीं डाला गया है मिट्टी से आर सी सी की ऊंचाई 8 से 10 इंच ऊंचा है जिससे भारी वाहन को आर सी सी से मिट्टी पर उतरना संभव नहीं है अगर जो चार पहिया वाहन उतारने का प्रयास करता है तो पलटने की संभावना बनी रहती है लगभग महीना से ऊपर हो गया आर सी सी रोड की ढलाई हुए लेकिन आज तक उसके किनारे मिट्टी नहीं पड़ा जिससे मिट्टी न डालना बहुत बड़े घटना का दावत हो सकता है आए दिन रोज छोटी-छोटी घटनाएं बरठा चौराहे से 200 मीटर बरेजी रोड और 200 मीटर सलेमपुर रोड पर घटती रहती है स्थानीय थाना के लोग जाम को देखकर मुख दर्शक बने रहते हैं और जाम का तमाशा देखते हैं जबकी आए दिन स्थानीय प्रशासन के लोग शाम को बड़ी संख्या में दिखाई देते हैं और फ्लैग मार्च करके सुरक्षा और शांति का संदेश देते हैं क्या स्थानीय प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है? स्थानीय प्रशासन को ना तो जाम दिखाई देता है और ना तो खाल दिखाई देता है जबकि स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार लोग बरठा चौराहा पर प्रवेश करने के पहले ही आंखें बंद कर लेते हैं और चौराहा क्रॉस होने के बाद आंखें खोल देते हैं जिससे आर सी सी के किनारेआज तक ठेकेदार और सेवा प्रदाता कंट्रक्शन कंपनी द्वारा मिट्टी नहीं डाली गई क्या किसी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी यह दिखाई नहीं देता? यदि दिखाई देता तो कोई इसकी सुधि नहीं लेता? क्या आरसी सी बनाने वाले ठेकेदार द्वारा सबको नींद की गोली खिला दिया गया है? यदि नहीं खिलाया गया होता तो आज तक मिट्टी नहीं डाली गई है दिखाई नहीं देता। क्या जिम्मेदार लोग आर सी सी के किनारे होने वाले घटना का इंतजार कर रहे हैं? या आर सीसी बनाने वाला ठेकेदार स्थानीय प्रशासन को चुनौती दे रहा है क्षेत्र के लोग जो शाम सुबह चौराहे पर रोजमर्रा के सामान खरीदने आते हैं वे लोग काफी दुखी है और जिला प्रशासन से इस आर सी सी के किनारे आर सी सी का कार्य करने कराने वाले ठेकेदार और सेवा प्रदाता कंस्ट्रक्शन कंपनी से तत्काल मिट्टी डलवाने की मांग करते हैं। जिसमें राजेश पटेल हसनाथ कुशवाहा उदय प्रताप सिराज अहमद मनीष कुमार राम भवन कुशवाहा संयम विश्वकर्मा रवि कुमार अलाउद्दीन धनंजय कुमार कुशवाहा सोनू कुमार मोनू कुमार अरविंद कुमार मंटू कुमार निशु कुमार मद्धेशिया विजय कुमार मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव सोनू सिंह मोहन कुमार बृज बिहारी कुशवाहा शंभू कुशवाहा सामानंद कुशवाहा नितेश पांडे अनिल कुमार प्रजापति रामनाथ कुशवाहा करालाल यादव तारा लाल मद्धेशिया लखन लाल पद्माकर मिश्रा अनिल तिवारी विष्णु यादव मनीष कुमार मद्धेशिया मधुसूदन पटेल धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा राकेश कुमार मद्धेशिया आदि लोगों ने मांग किया।