ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शिवप्रताप कुशवाहा

देवरिया /सलेमपुर/ विधानसभा क्षेत्र से विधायिका उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम बनाम मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के नाम से तीन गाटा संख्या है जो देवरिया खास में स्थित है जिसका कुल क्षेत्रफल 3.10 एकड़ है इसी से सटे पश्चिम तरफ राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पुश्तैनी जमीन जिसमें राज्य मंत्री के पाटीदार शंभू सिंहासन राजू द्वारकाधीश आदि की भूमि है मंदिर भूमि के गाटे से सटे भूमि होने के कारण मंदिर के उत्तराधिकारी और राज्य मंत्री में दिन प्रतिदिन मामला बढ़ता नजर आ रहा है राज्य मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण जिला प्रशासन मुस्तादी से लगा हुआ है यह विवाद मई 2025 से चल रहा है मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास वह अन्य लोगों की मौजूदगी में मंदिर की भूमि की पैमाइश मई 2025 में एसडीएम अवधेश निगम और नायब तहसीलदार गंगा राम के नेतृत्व में मंत्री मंदिर के उत्तराधिकारी के प्रार्थना पत्र पर कराया गया जिसमें पोखरी का और मंदिर का क्षेत्रफल राजस्व टीम के मुताबिक पूरा मिला पश्चिम तरफ कुछ रकबा अधिक होने के नाते पैमाइश के बाद भी दोनों पक्षों में सहमत होने के बाद भी अभी विवाद जारी है और विवाद बढ़ता जा रहा है मंत्री के समर्थकों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पैमाइश के समय दोनों पक्ष संतुष्ट हो गए प्रशासन और राजस्व के लोग पैमाई से संतुष्ट विवाद को सुलझाने के बाद यह समझ लिए की मंत्री और मंदिर के उत्तराधिकारी से सुला समझौता हो गया तो अब कोई विवाद सामने नहीं आएगा लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है मिली जानकारी के अनुसार विवाद में मंत्री के कुछ समर्थक और मंदिर के उत्तराधिकारी की कुछ समर्थक की मौजूदगी में पुनः पैमाइश होने लगी पैमाइश में विवाद को देखते हुए प्रशासन ने मंत्री के निर्माण अधीन गेट पर ताला लगा दिया मंदिर की उत्तराधिकारी द्वारा यह कहा गया कि यह कब्जा अवैध है जबकि मंत्री के समर्थ को द्वारा यह कहा गया कि सड़क के पूर्व ही मंदिर का रकबा पूरा हो जा रहा है मंदिर के महंत उत्तराधिकारी का आरोप बेबुनियादी है 19 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को विवाद बढ़ गया मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास धरने पर बैठ गए देवरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा संजय रेड्डी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ मंत्री के समर्थकों और मंत्री ने मंदिर के उत्तराधिकारी द्वारा मंत्री पर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए मंदिर के महंत उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास पर ही अतिक्रमण करने का आरोप लगाया? मंदिर प्रबंधन और राज्य मंत्री के समर्थकों की मौजूदगी में देर शाम तक पैमाइश चलती रही विवाद को बढ़ते देखकर प्रशासन ने निर्माण धीन चारदीवारी मे लगे गेट पर ताला लगाकर मुस्तैदी से ताला की रखवाली के लिए दर्जनों सिपाही और उप निरीक्षक की तैनाती कर दी अति प्राचीन मनोकामना पूर्ण मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास ने आरोप लगाया कि कई बार आवेदन देने के बावजूद प्रशासन मंदिर की जमीन की पैमाइश नहीं कर रहा है मंत्री ने अनधिकृत तरीके से बाउंड्री कराई है और मंदिर की जमीन में अपना गेट खोल रही हैं लेकिन उत्तराधिकारी के प्रार्थना पत्र पर 19 अगस्त 2025 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की देखरेख में पैमाई शुरू हुई और देर शाम तक चलती रही मंदिर और मंत्री के समर्थकों में गहमा गहमी चलती रही देर शाम हो जाने के कारण पैमाइश पूरी नहीं हो सकी पुलिस ने विवाद की आशंका जताई और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की और दोनों पक्षों को अपना-अपना अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री ने कहा कि यह मेरी पुश्तैनी जमीन है मेरी पाटीदार आज भी अपनी-अपनी जमीन पर विद्यमान है जिस जमीन पर मैंने बाउंड्री चलाया है वह मेरे बाप दादा की जमीन है मंदिर का जमीन अभिलेखों के अनुसार पूरा है बार-बार हमको बदनाम करने के लिए मेरी पुश्तैनी जमीन को अवैध बताया जा रहा है जो गलत है आज भी सड़क के पश्चिम मेरे पटीदार कायम है मुझे कायम होने से प्रशासन रोक रहा है और मंदिर के उत्तराधिकारी द्वारा बेबुनियादी आरोप लगाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है उक्त बातें राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बताया और कहा कि इंटरलॉकिंग सड़क के काफी दूर पीछे मेरा गेट लग रहा है जो मेरे पुश्तैनी जमीन में है इंटरलॉकिंग के पास मंदिर की जमीन जो तीन गाटाओ में है जिसका रकबा पूरा हो जा रहा है और पूरा है मंदिर के उत्तराधिकारी द्वारा अधिक जमीन कब्जा करने के लिए मुझे सरकार में होने के नाते बदनाम किया जा रहा है। मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है मंदिर के उत्तराधिकारी से मेरा कोई भी बात विवाद नहीं है तथा कथित लोगों द्वारा मंदिर के उत्तराधिकारी को उकसाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ताला लगा गेट पर प्रशासन की मुस्तादी देखने को मिली।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *