ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शिवप्रताप कुशवाहा/

देवरिया /जनपद के दक्षिणांचल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सरकारी संस्थाओं और विद्यालयों पर संस्कृति कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाते हुए देखा गया बहुत से संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें गांजा बाजा के साथ राष्ट्रीय गानों और गीतों की धूम से शराबोर होते हुए देश की शहीदों की याद में रैली गुनगुनाते हुए चलती रही रैली में छात्रों और छात्रों द्वारा कदमताल मिलाते हुए वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो की गूंज के साथ क्षेत्र की बहुत से विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे क्षेत्र के संत कबीर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कहांव मठ के प्रबंधक मोहन कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी बच्चों के हाथ में तिरंगा लेकर शहीदों की याद करते देखा गया सुदामा देव इंटर कॉलेज चकरा गोसाई कल्याणी,बाबा शोभामणि इंटर कॉलेज बरठी चेरो,रघुनाथ इंटर कॉलेज पैना, देवधारी चौबे जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल मौन गढ़वा, स्वर्गीय जय गोविंद उपाध्याय शिक्षण संस्थान बढोना हरदो,मालवीय शिक्षण सेवा समिति तेलिया कला,श्री राम इंटर कॉलेज तेलिया कला, श्री राम महाविद्यालय तेलिया कला,दयानंद इंटर कॉलेज पनिका बाजार, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल तेलिया कला, रमाशंकर कृषक महाविद्यालय मईल, दादरा,बागेश्वरी शिक्षण संस्थान एवं महाविद्यालय मईल, त्रिभुवन सहाय सुशीला देवी शिक्षण संस्थान राजीव नगर,हेरिटेज एकेडमी राजीव नगर, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मईल, न्यू पब्लिक स्कूल मईल,सेंट पीटर स्कूल मईल,नारायण मेमोरियल हाईस्कूल बरठा चौराहा,सी के पब्लिक स्कूल बरठा चौराहा, सेंट मैरी हाई स्कूल नेनुआ बरठा चौराहा, बी एस जी विद्यालय बरठालाल मठ सद्गुरु संत कबीर आश्रम,बाबा विश्वनाथ फार्मेसी कॉलेज चकरा करौता ताल चकरा, गौतम इंटर कॉलेज पिपरा रामधर, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल गढ़वा मिश्र, सुदामा देव इंटर कॉलेज चकरा कल्याणी, आनंद मार्ग पब्लिक स्कूल सतराव, शाइन स्टार पब्लिक स्कूल बरठा चौराहा,मदरसा अरबिया रजाउल इस्लाम तेलिया कला, श्री पी के बी एम इंटर कॉलेज तारापरसिया, टी एन टी इंटर कॉलेज परासिया चन्दौर, वाल्मीकि अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय बरठालाल मठ पर एम एल सी प्रतिनिधि अवधेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया बाबा सिंहासन गोस्वामी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरठालाल मठ पर एम एल सी प्रतिनिधि अवधेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सेंट मेरी हाई स्कूल बरहज में विद्यालय संचालक जय गोविंद कुशवाहा द्वारा लोगों का स्वागत सम्मान किया गया,मारकंडे धाम मडोपार जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा सबका स्वागत सम्मान किया गया प्रिंस बाबू जूनियर हाई स्कूल कुबेरूवा में प्रबंधक अजीत सिंह द्वारा सबका स्वागत सम्मान किया गया। सरकारी संस्थानों पर बैंकों पर ध्वज आरोहण तथा मिठाइयां वितरित की गई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मिठाइयां वितरित की गई और शहीदों को याद किया गया ऐसे करके क्षेत्र में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *