ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
मन्दिर के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के विवाद में हुई मारपीट में पुजारी सहित चार लोग घायल हो गए। आज सायं नगर में शहर के रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर में अमावस्या का भंडारा चल रहा था मन्दिर का लाउडस्पीकर तेज आवाज में बज रहा था। पड़ोस में रहने वाले प्रेम सिंह ने मन्दिर में जाकर कहा कि आवाज कम कर लो उसी दौरान मन्दिर के पुजारी राज किशोर शुक्ला मौजूद थे। थोड़ी देर बाद प्रेम सिंह ने आवाज कम ना करने के‌ लिए पुजारी राज किशोर शुक्ला से नाराज़गी ज़ाहिर की और लाउडस्पीकर को फेंक देने की चेतावनी दी। पुजारी ज़बाब दिया कहा कि लाउडस्पीकर फेंक कर दिखाओ तभी गुस्साएं प्रेम सिंह ने पुजारी को थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर
दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई हमले‌ में मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी पुजारी व उनका बेटा शिवा तथा दूसरे पक्ष के प्रेम सिंह उनकी पत्नी श्रीमती निशा सिंह घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की
पुजारी राज किशोर शुक्ला कार्यवाही करने के लिए पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पड़ोसी प्रेम सिंह, लाल सिंह आदि लोगों ने हम लोगों को लात-घूंसों एवं डंडों से पिटाई की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में देखी जा सकती है। प्रेम सिंह ने रिपोर्ट लिखने के लिए दी गई तहरीर में कहा है कि मैंने पुजारी राज किशोर,
शेर सिंह, शिवा एवं पवन शुक्ला से साउंड की आवाज कम करने को‌ कहा था। इसी कहासुनी में उक्त लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें मेरे चेहरे व सिर में तथा पत्नी के
सिर‌ मे चोट लगी है हमलावरो‌ ने बेटी को गाली गलौज कर‌ अभद्र व्यवहार किया है। पल्ला चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया दोनों पक्षो की तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज
देखने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *