ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर: उधमसिंह नगर ग्राम शिवपुरी में कुलवंत कौर की ट्रेन की चपेट में आने से कल उसकी मृत्यु हो गई थी।मृतक के चाचा दर्शन सिंह ने हत्या का आरोप लगाया था। ग्राम गोबरा निवासी दर्शन सिंह पुत्र धारा सिंह ने केलाखेड़ा थाने में अपने समर्थकों के साथ लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए सुसरालियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दर्शन सिंह ने बताया
भाई गुरदेव सिंह जिनकी एक माह पूर्व मृत्यु हो गयी है। उनकी पुत्री कुलवन्त कौर जिसका विवाह लगभग 15 वर्ष पूर्व मनवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी से हुआ था।विवाह के कुछ दिन बाद से ही पूरा परिवार अतिरिक्त दहेज एवं पैसों की मांग करते थे और शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते थे आए दिन मारपीट करनी शुरू कर दी।स्वयम पत्ति मनवीर सिंह. ससुर पूरन सिंह, सास सुखवन्त कौर उर्फ सुक्खो, जेठ गुरवीर सिंह आदि दहेज की माग पूरी न होने पर उक्त लोग एक राय होकर भतीजी कुलवन्त कौर को शरीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर करते थे।कई बार पंचायते भी हुई तथा बेरिया चौकी में शिकायत कर कानूनी कार्यवाही भी की मांग की थी।स्व. भाई की सनतानो में कोई पुत्र नहीं था केवल 08 बेटिया है।उक्त लोगो ने उसे मानसिक रूप से इतना प्रताडित कर दिया उसने कल 24. अगस्त को काशीपुर से लालकुआ जाने वाली ट्रेन के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।इस घटना की उक्त लोगों द्वारा परिवार को सूचना तक नहीं दी। केलाखेड़ा थाने में तैनात एसआई देवेंद्र राजपूत ने कहा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *