ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मेरी सी.से. स्कूल बाजपुर का नाम रोशन
सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाज़पुर के 2018 बैच के मेधावी छात्र सार्थक नारूला ने अपने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (UPSC combined defence services Exam) को उत्तीर्ण करते हुए लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उन्होंने 290वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का नाम ऊँचा किया है। प्रेरणादायक संदेश
अपनी उपलब्धि पर विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा हमारा विद्यालय केवल शिक्षा नहीं देता, बल्कि हमें जीवन जीने की सही दिशा देता है। यहां मिलने वाले नैतिक मूल्य , नैतिक विकास और चरित्र निर्माण ने हमें विशेष बनाया है। यदि हम जीवन में सफलता चाहते हैं तो हमें कभी भी अनुशासन और कठिन परिश्रम को त्यागना नहीं चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या व शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
विद्यालय में सम्मान समारोह
सिद्धार्थ नरूला की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रधानाचार्या सि. डॉ. शाइनी पॉल ने उन्हें व उनके माता-पिता को सम्मानित किया। यह क्षण विद्यालय परिवार के लिए गर्व से भरा हुआ था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सिद्धार्थ नरूला को शुभकामना देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है उनकी लगन , अनुशासन और मेहनत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।