ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में स्कूल की प्रातः कालीन सभा एक ज्ञानवर्धक सत्र में बदल गई जब दोराहा पुलिस सब-स्टेशन के उपनिरीक्षक एवं दोराहा चौकी प्रभारी रमेश चंद्र वेलवाल ने छात्रों को दो अत्यंत प्रासंगिक मुद्दो- साइबर सुरक्षा और नाबालिक छात्रों द्वारा दोपहिया वाहनों के उपयोग के खतरों पर संबोधित किया।श्री आर०सी० वेलवाल ने डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए शुरूआत की। उन्होनें छात्रों को व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन काम करते समय मजबूत पासवर्ड साझा करने के प्रति आगाह किया साथ ही सोशल मीडिया के दूरूपयोग के जोखिमों पर प्रकाश डाला। और व्यवहार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होनें यह भी याद दिलाया कि साइबर अपराध बढ़ रहे हैं और जागरूकता ही सुरक्षा का पहला कवच है।अपने व्याख्यान के दूसरे भाग में उन्होनें स्कूली छात्रो द्वारा बिना वैध लाइसेंस के दोपहिया वाहनों के उपयोग को दृढता से हतोत्साहित किया। उन्होंने कानूनी प्रतिबधों, जैसे कि कुछ मामलों भारी आर्थिक दण्ड सड़क दुर्घटनाओं के खतरे और सतर्क नागरिक होने की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रो से यातायात नियमो का पालन करने, साईकल या स्कूल परिवहन का उपयोग करने और सुविधा से ज्यादा सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।प्रधानाचार्य एम०सी० उनियाल ने आर०सी० वेलवाल के ज्ञानवर्धक संबोधन की सराहना की और छात्रों को डिजिटल जीवन और सड़क पर अनुशासन का पालन करने के लिए प्रोत्साहन किया। अंत मे अतिथि वक्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *