ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप लिंक के जरिए साइबर ठगों ने एक ग्रामीण से 3.08 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लालबाग हमीरपुर खास निवासी मोहम्मद यासर अंसारी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसे व्हाट्सएप नंबर से सोनिया नाम की आईडी से पार्ट टाइम काम का झांसा दिया गया। इसके बाद दूसरे नंबर से अनन्या नाम की आईडी से संपर्क किया गया और एक लिंक भेजकर आईडी बनाने के लिए कहा गया। लिंक खोलने पर उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया जहां विभिन्न बैंक खातों में रकम जमा कराने के लिए उकसाया गया। यासर ने बताया कि फर्जी खातों में उसने कुल 3,08,644 रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम वापस करने का झांसा देकर उससे लगातार और पैसे मांगे जाते रहे। जब उसने टास्क पूरा करने से मना किया तो उसका पूरा पैसा फर्जी लिंक में दिखाकर रोक लिया गया। पीड़ित ने पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *