ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से हजारों रुपए बरामद किए गए।
कोतवाली पुलिस की टीम लालबाग क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि पास के खेत में कुछ लोग केले के बाग के पास खाली पड़े खेत में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और पांच लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में रहीश, फैसल, सलीम, जावेद और जमील निवासीगण लालबाग शामिल हैं। तलाशी में रहीश से 910 रुपये, फैसल से 400 रुपये, सलीम से 220 रुपये, जावेद से 600 रुपये और जमील से 150 रुपये बरामद हुए। वहीं माल फड़ से 600 रुपये भी पुलिस ने कब्जे में लिए। इस प्रकार कुल 2880 रुपये नगद और 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए। पुलिस ने जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।