राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसाबा में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे अचानक एक जर्जर मकान गिर गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सियाराम, लालू दयाराम, करिया दयाराम और लज्जा राम रामचरन शामिल हैं। सभी आपस में चाचा-ताऊ के रिश्ते में बताए जा रहे हैं। मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस से सभी को शौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित परिवार भूमिहीन है और मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन करता है। ग्रामीणों के मुताबिक परिवार को न तो स्थायी आवास मिला और न ही अब तक कोई सरकारी मदद। वर्षों से जर्जर मकान में रहने के बावजूद पंचायत और प्रशासन से बार-बार आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। विकासखंड अधिकारी ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने की जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को जल्द ही योजना का लाभ दिया जाएगा।