रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। अब जनपद के सभी पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिया कि सभी पम्पों पर नो हेलमेट-नो पेट्रोल से संबंधित बैनर और होर्डिंग लगाए जाएँ तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन आयल के प्रतिनिधियों ने बैठक में आश्वासन दिया कि इस अभियान में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पेट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से सक्रिय रहें। बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पम्प संचालकों के खिलाफ जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी और बाट-माप अधिकारी सख्त कार्रवाई करेंगे।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ज्यादा चालान वाले वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएँ। शहर के पम्पों पर पुलिस की ड्यूटी लगाकर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही सड़क सुरक्षा अभियान सफल होगा। परिवार के लोग भी हेलमेट की उपयोगिता समझें और बिना हेलमेट घर से न निकलें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।