.

राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज बारिश के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव अवनीन्द्र यादव, चालक रोहित यादव और अनिल कुमार घायल हो गए। घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के मधई नगला गांव के पास हुई। जानकारी के मुताबिक आगरा से लखनऊ जा रही फॉर्च्यूनर कार बारिश के कारण फिसलकर अनियंत्रित हो गई और मध्य डिवाइडर की जाली तोड़ते हुए दूसरी तरफ पलट गई। सूचना पर तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया और एक्सप्रेस-वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा 172 पर सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।