राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बनवारी में बीती रात तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार भर भराकर गिर गई। गनीमत रही कि दीवार गली की ओर गिरी जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुंवरपुर बनवारी
निवासी 90 वर्षीय बालक शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी 85 वर्षीया कमला देवी के साथ इसी जर्जर मकान में रह रहे हैं। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी।
बालक शर्मा का कहना है कि उन्हें न तो पेंशन का लाभ मिल रहा है और न ही आवास योजना का। मजबूरी में दोनों दंपति वर्षों से कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। बारिश के चलते मकान की जर्जर हालत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मदद की मांग की है।