रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर/इस्लाम धर्म के लोग अपने पैगम्बर के जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए जुलूस ए ईद मिलादुन्नबी का आयोजन करते है कल 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार है जिसको लेकर आज मदरसा अत्तारिया तारीन जलाल नगर शाहजहांपुर के छोटे छोटे बच्चों के ज़रिये बड़े ज़ोशो खरोशो के साथ ईद मिला दुन्नबी का जुलूस निकाला गया है।
जुलूस का आगाज़ दावत ए इस्लामी के जिला निगरा मोहम्मद अनीस अत्तारी ने हरी झंडी दिखा कर जुलूस रवाना किया जुलूस मे सभी बच्चे हरे हरे परचम लहरा रहे थे आका की आमद मे नाते नबी गुनगुना रहे थे और आका की आमद मरहबा रसूल की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे जुलूस मदरसे से रवाना होकर मोहल्ले के अलग अलग रास्तो मछली मार्केट , भुल्लन खा की चौपाल अशफाक उल्ला खा की मज़ार ,स्टेशन रोड ,महिला थाना ,मदीना मस्जिद से होता हुआ मदरसे मे वापस आया…. जुलूस का समापन के दौरान मोहम्मद गयूर सकलैनी ने सभी को बताया कि हम सभी को ईद मिलादुन्नबी मनाना चाहिए नजरो न्याज़ कराना चाहिए और अपने घरों को सजाना चाहिए…बाद में सभी ने मोहम्मद गयूर सकलैनी के साथ मिलकर दुआ की.. जुलूस के दौरान रास्ते मे लोगो ने बच्चो को लंगर वगैरह तक़सीम किया और इस मौके पर मदरसे के स्टाफ समेंत मदरसे के मैनेजर मोहम्मद रिज़वान समेत अयान, ताबिश रज़ा , अब्दुल समद,मोहम्मद फरदीन, अरीब, मोहम्मद जहीम, मोहम्मद अनस ,मोहम्मद ज़ीशान, अब्दुल मन्नान, , मुजाहिद हसन , फ़ैज़ान आदि लोग मौजूद रहे ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *