रिपोर्ट रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहाँपुर : आगामी यूपीएसएसएससी पैट परीक्षा (06 व 07 सितम्बर 2025) को सकुशल एवं शांति-पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ब्रीफिंग की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, तिलहर व लाइन सहित नगर क्षेत्र के सभी प्रभारी निरीक्षक व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और प्रत्येक परीक्षार्थी की विधिवत चेकिंग अनिवार्य रूप से की जाए। ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को सतर्क व मुस्तैद रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात संचालन के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए जाएं। प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपते हुए समय से ड्यूटी स्थल पर पहुँचने और नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा के दौरान नकल या किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्विवेदी ने कहा कि “परीक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाए रखना पुलिस- प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हम पूरी तरह अलर्ट व सक्रिय हैं।”

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *