रिपोर्ट रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर दावत ए इस्लामी तहरीक इंडिया की ओर हर साल निकाले जाने वाले जुलूस ए मिलादुन्नबी का इस साल भी जोर शोर से आगाज किया गया रस्म के मुताबिक आज सुबह, जुलूस ए मीलाद को स्टेशन वाली मूरी मस्जिद से शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जुलूस निकलने से पहले रीबा मैरिज लॉन में एक जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने आखिरी पैराम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरते अक़दस ब्यान की और कहा नबी की मोहब्बत ईमान के लिए जरूरी है।इस दौरान हाफिज अनीस अत्तारी ने लोगों को जुलूस के आदाब बताए और कहा किसी को तकलीफ़ न दे बल्कि हमारा किरदार ऐसा हो कि दूसरों को प्रेरणा मिले।
जलसे के दौरान लोगों ने कतारों में लगकर मुकद्दस तबर्रकात की जियारत की। जियारत का सिलसिला सुबह फजर के बाद से शुरु हो गया और जुलूस की रवानगी तक जारी रहा। लोग कतार में लगकर बारी बारी से मुकद्दस तबर्रुकात की जियारत करते नज़र आये। तबर्रुकात में पैराम्बर इस्लाम का मुऐ मुबारक कदमे रसूल का पत्थर पे निशान, खुतफाऐं राशिदीन के मुऐ मुबारक, आस्था के केन्द्र रहे। अकीदतमंदों का जन सैलाब मुक़द्दस तबर्रकात की एक झलक पाने को बेताब नज़र आया।
शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी द्वारा जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना की इस दौरान हाफिज अनीस अत्तारी की अगुवाई में जुलूस स्टेशन नूरी मस्जिद अशफाकनगर चौकी जलालनगर बजरिया कौआ खानी पुवायां रोड से रोडवेज दुर्गा होटल पुल से कवि तिराहे से लाल इमली चौराहा तारीन टिकली टेलीफोन एक्सचेंज घंटाघर होता हुआ चौकी अंजान के पीछे कटहल वाली मस्जिद के पास पहुंचा। जुलूस में हजारों लोग हाथों में सब्ज सब्ज़ परचम लिए सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाए बुलंद करते और नाते रसूल गुनगुनाते चल रहे थे। इस दौरान जलालनगर बजरिया, बस स्टैंड, टाउनहॉल वाली मस्जिद, लाल इमली चौराहा, झंडा कलां, घंटाघर, आदि कई मकामात पर जुलूस का खैरमकदम किया गया। और लोगो ने लंगर वगैरह तकसीम किया।
जुलूस के आखिर में हाफिज अनीस अत्तारी ने अल्लाह पाक का शुक अदा किया और दुआ के साथ जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में खास तौर पर आने जाने वाले मुसाफिरों का विशेष ख्याल रखा गया, और रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों के पास ख़ास वालंटियर को तैनात किया गया था।इस मौके पर तनवीर खाँ, शाहिद अनवर कुरैशी, अशफाक उल्ला खाँ, राहत अली खाँ, सैय्यद कासिम रजा, गुलाम गौस खाँ, अब्दुल कादिर खाँ, हाजी वसीम खाँ, तारिक सिद्दीकी, एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी की टीम, पार्षद तालिब खाँ, पार्षद नईम, पार्षद रजी, एम एच खान, फारूक अली खाँ, दानिश अली खाँ, नवेद खॉ. हाफिज जीशान, सैय्यद असलम, इरशाद एडवोकेट, मोहम्मद इमरान खॉ, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद नदीम, फरहत अत्तारी, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सलमान, रफ्फन खाँ, आमिर, फूल, शानू, और अन्य लोगों ने सहयोग किया।

जुलूस कमेटी द्वारा अधिकारियों को किया गया सम्मानित
हर साल के रिवाज के मुताबिक जुलूस की सुरक्षा में लगे अधिकारियों को जुलूस के समापन के दौरान जुलूस कमेटी के द्वारा मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाता इस साल भी जुलूस के समापन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट एसपी सिटी सीओ सिटी प्रभारी थाना सदर बाजार प्रभारी चौकी अंजान चौकी अशफकानगर चौकी बहादुरगंज प्रभारी एलआइयू सहित अन्य अधिकारियों को पुष्प मालाए पहना कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस दौरान अधिकारियों द्वारा जुलूस कमेटी का धन्यवाद देते हुए सभी लोगों त्योहार की मुबारकबाद दी ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *