रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बड़ौत एनसीआर क्षेत्र के जागौश–शबगा गांव में यमुना नदी के किनारे का निरीक्षण करने पहुंचे बड़ौत बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेदपाल पवार एडवोकेट ने किसानों की दयनीय स्थिति देखकर चिंता जताई। जल्द ही वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर यमुना तट पर बांध निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
गांव के लोगों से बातचीत में अध्यक्ष पवार ने कहा कि शबगा-जागौश गांव के किसान भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। यमुना नदी में आए कटाव से किसानों की हजारों बीघा जमीन और खड़ी गन्ने की फसल बह गई है। इससे किसानों के सामने रोज़गार और रोटी तक का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश सरकार से किसानों को तत्काल मुआवजा देने और नुकसान की भरपाई करने की मांग की।
चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो बड़ौत तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो तहसील स्तर से लेकर लखनऊ तक धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान विजयपाल शर्मा, मास्टर सतीश शर्मा, ठेकेदार बॉबी तोमर, कपिल तोमर, समाजसेवी अरुण कौशिक, गंगा चरण त्यागी और हरपाल वर्मा सहित कई ग्राम रहे मौजूद