रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री गणेश महाराज जी की स्थापना से लेकर भू विसर्जन तक एवं बारा वफात जुलूस को बढ़िया तरीके से नगर भ्रमण कराने के लिए माननीय पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा माला पहनाकर शाल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त कायमगंज पुलिस बल की सराहना की गई एवं अपेक्षा की गई कि आगामी त्योहार जिसमें वर्तमान में सांझी महोत्सव रामलीला बारात विजय दशहरा एवं दीपावली पर भी पुलिस की व्यवस्था चौकस रहेगी माननीय पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रभारीनिरीक्षक ने आश्वासन दिया आगामी त्योहारों में भी पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रहेगी नगर बासी और व्यापारी हमको इसी प्रकार सहयोग करते रहे यह कहीं कोई व्यवस्था बिगड़ रहा है अथवा कानून का उल्लंघन कर रहा है तो हमको जानकारी दें कार्यक्रम में जिला महामंत्री सत्यनारायण वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष शिव बालक शर्मा, विधानसभा महामंत्री रंजीत कुमार एवं महेंद्र राजपूत अनाज कमेटी के अध्यक्ष रजनेश यादव,विधानसभा उपाध्यक्ष का राकेश राठौर एवं जिला मंत्री बृज किशोर दुबे सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे,विद्युत की सुबह 5:00 बजे कटौती रोकने के लिए माननीय अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को भी एक मांग पत्र दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस पत्र के साथ अपना पत्र लखनऊ कंट्रोलर को भेज देंगे और प्रयास करेंगे कि विद्युत कटौती का समय बदला जाए उमेश गुप्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद मौजूद रहे।