रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि 01 अक्टूबर से जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर आवारा गोवंश दिखाई देने पर सम्बन्धित ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना, गौशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त करना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जिम्मेदारी तय की जा चुकी है। यदि इसके बाद भी लापरवाही बरती गई तो बीडीओ व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश को मुख्य मार्गों और बाजारों से हटाने के लिए अभियान चलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में सड़क पर पशु न घूमे। साथ ही गौशालाओं में चारा-पानी और पशुओं की देखरेख की समुचित व्यवस्था भी की जाए। डीएम ने यह भी कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सड़कें आवारा पशुओं से मुक्त रहें, जिससे न केवल यातायात सुचारु रहेगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।