रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गोमती देवी इंटर कॉलेज मकरंद नगर में उप निरीक्षक यातायात आफाक खान द्वारा प्रधानाचार्य दिव्या शर्मा के सहयोग से छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्राओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, साइकिल से सुरक्षित चलने, ग्रीन क्रॉस कोड का पालन करने, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल का उपयोग करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन की पहचान सहित अन्य महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई।
उप निरीक्षक आफाक खान ने छात्राओं से कहा कि यहाँ जो नियम बताए जा रहे हैं उन्हें अपने परिवार और रिश्तेदारों तक भी पहुँचाएं ताकि यातायात जागरूकता का माहौल बन सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि हमारे देश में हर साल करीब 5 लाख सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं, जिनमें लगभग पौने दो लाख लोगों की जान चली जाती है। प्रतिदिन करीब 400 लोग और हर घंटे 18 से 20 लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं। उन्होंने चेताया कि हर 3 मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो रही है, फिर भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे।
टी एस आई आफाक खान ने कहा कि ईश्वर ने इंसान को बेहतर दिमाग दिया है, फिर भी लोग अपनी सुरक्षा की अनदेखी कर देते हैं। उन्होंने बताया कि हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने के कारण सबसे अधिक दुर्घटनाएँ होती हैं। साइकिल चलाते समय किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए, यह भी छात्राओं को समझाया गया।
कार्यक्रम में आरक्षी अंकुर, आरक्षी मोनू, कैमरामैन सौरव अवस्थी तथा विद्यालय की कई अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *