राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रसूलाबाद ब्लॉक के गदाईपुर गांव में तैनात सफाईकर्मी वीरभान (45) पुत्र मिश्रीलाल की मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक थाना ठठिया के कनौली गांव का निवासी था और उसका एक मकान तिर्वा कोतवाली के दौलीखाती गांव में भी है। परिजनों के अनुसार, वीरभान मंगलवार को गदाईपुर गांव में सफाई कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। और सफाई कर्मी वहां से अपने घर दौलीखाती आया। थोड़ी देर बाद घर पर उन्हें उल्टी आने लगी। स्थिति गंभीर देख परिजन उन्हें तुरंत तिर्वा मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि यह अचानक हुई घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है। कॉलेज प्रशासन ने शव को मर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी। तिर्वा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि कालेज प्रशासन द्वारा सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की असामयिक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है।