आज़मगढ़-

जिले के रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित जीआरपी थाना भवन और प्री-फैब्रिकेटेड बैरक का शुभारंभ मंगलवार को जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्रीप्रकाश डी ने हवन-पूजन के बाद शिलापट्ट से वस्त्र हटा कर एवं फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीआरपी का मुख्य दायित्व यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण करना है। चाहे अपराध ट्रेन में हो, प्लेटफार्म पर या स्टेशन परिसर में, उसे रोकना हमारी प्राथमिकता है। यह थाना यात्रियों की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की।
एडीजी श्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के निर्देश पर 40 लाख रुपए की लागत से यह थाना बनाया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां कंप्यूटरीकृत सिस्टम, वाई-फाई और बेहतर कार्यस्थल की व्यवस्था की गई है ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जीआरपी के 65 थाने हैं और सभी को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ा जा रहा है। मीडिया से बातचीत में श्रीप्रकाश डी ने कहा कि जीआरपी का मुख्य दायित्व यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण करना है। चाहे अपराध ट्रेन में हो, प्लेटफार्म पर या स्टेशन परिसर में, उसे रोकना हमारी प्राथमिकता है। यह थाना यात्रियों की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रेलवे स्टेशन पर दलालों और अराजक तत्वों के सवाल पर एडीजी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और सिस्टम में उनकी कोई जगह नहीं होगी। इस अवसर पर उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, पूर्व प्रभारी निरीक्षक बी.बी. राजभर और गार्द की सलामी करने वाले उपनिरीक्षक अभिमन्यु यादव को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसएसपी हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सिटी शुभम तोदी, सीडीओ परीक्षित खटाना, रेलवे एसएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, उपाधीक्षक विनोद सिंह, सबिरत्न गौतम, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय, स्टेशन मास्टर बिजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
नवनिर्मित जीआरपी भवन का उद्घाटन के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी ने थाना जीआरपी का निरीक्षण किए। निरीक्षण में उन्होंने प्रभारी कक्ष, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, शास्त्रगार, बंदी कक्ष, मेस कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संतोष जताया। थाना प्रभारी निरीक्षक की सराहना किए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *