दुकानदार की युवती से छेड़खानी: किशोर रुपये लेकर लापता
।ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।फर्रुखाबाद।साथी सहित दुकानदार ने घर में घुसकर बदनियति से युवती के साथ छेड़खानी की। थाना मेरापुर के ग्राम जरहरी निवासी पीड़ित पिता ने गांव के सौरभ यादव एवं कोकापुर निवासी राजू यादव पुत्र रामवीर के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 12 अक्टूबर को ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ कायमगंज गया था। जब वह पत्नी के साथ समय करीब 1 बजे घर पर वापस आया तब 18 वर्षीय पुत्री ने बताया कि सामने जो सौरभ यादव की मोबाइल की दुकान है उसी दुकान पर कोकापुर गांव का रहने बाला लड़का राजू यादव पुत्र रामवीर भी बैठा था।जैसे ही मैं घर के अन्दर से बाहर गेट पर आयी तो राजू यादव मेरे पास गेट पर आया। जबरन मुझे धक्का मारकर घर के अंदर घुस आया अन्दर घुसते ही राजू ने मेरा हाथ पकडकर बदनियती से मेरे साथ जबरन छेडछाड करने लगा। मेरे चिल्लाने पर घर के अन्दर सो रहे छोटे भाई ने विरोध किया तो राजू यादव हमलावर हो गया। भाई को गाली गलौच कर मुक्का व थप्पड से मारने लगा मेरे बचाने पर राजू यादव ने मेरे साथ भी मारपीट की। तभी दुकान पर बैठा सौरभ यादव भी घर के अन्दर जबरन घुस आया।जिसने मेरे और भाई के साथ मारपीट की, मेरा मोबाइल भी जमीन पर पटक कर तोड दिया। दोनो को जान से मारने की धमकी देकर राजू यादव को छुडाकर घर के अन्दर से बाहर भाग गया। मेरी पुत्री एवं पुत्र द्वारा यह बात जब मुझे बताई गई तब मैने आसपास एवं गांव के लोगों से भी जानकारी की। तो गांव के वृन्दावन, मुन्नू एवं राजू आदि लोगो ने भी मुझे बताया कि राजू ने मेरी पुत्री के साथ छेडछाड की है और अपने दोस्त सौरभ यादव के साथ मेरे घर में घुस कर मेरी पुत्री एवं पुत्र के साथ मारपीट भी की है।
Post Comment