×

संकिसा महोत्सव को लेकर प्रशासनिक बैठक में कर्मवीर शाक्य की अतुल दीक्षित से नोंक झोंक

।रिपोर्ट सुधीर कुमार।मेरापुर/फर्रुखाबाद।मेरापुर थानाध्यक्ष की सूचना पर कर्मवीर शाक्य, डॉ धम्मपाल महाथैरो, रघुवीर शाक्य भिक्षु धम्म रत्न शयोकांत शाक्य एवं दूसरे पक्ष के अतुल दीक्षित साथियों के साथ सायं थाना मेरापुर पहुंचे। बैठक की शुरुआत में ही अतुल दीक्षित ने बीते दिन कर्मवीर शाक्य के द्वारा बिसारी देवी मंदिर पर किए गए हवन के संबंध में दिए गए बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि इन्होंने सौभाग्यपूर्ण वातावरण खराब करने का प्रयास किया है।जिससे मुझे व सनातनी लोगों को काफी कष्ट हुआ है। हम लोग बरसों से नौवीं के अवसर पर हवन पूजन करते आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने कर्मवीर के बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा की बुजुर्ग हो जाने के कारण उन्होंने ऐसी बात कह दी है। कर्मवीर शाक्य ने अतुल दीक्षित के कटाक्ष पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी ओर हाथ बढ़ाते हुए कहा कि अब जो हो गया है उसे खत्म करो। तभी माहौल शांत करने के लिए भिक्षु डॉक्टर धम्मपाल महाथैरो ने कहा कि आज ही मैंने भी एक बयान दिया है।रघुवीर शाक्य ने डॉक्टर धम्मपाल महाथैरो की खबर नायब तहसीलदार को दिखाई। नायब तहसीलदार ने खबर पढ़ते हुए डॉक्टर धम्मपाल महाथैरो की योग्यता की सराहना की । तभी थानाध्यक्ष ने कर्मवीर शाक्य को सुझाव दिया कि बुजुर्ग हो जाने के कारण आपको अपना पद भिक्षु डा धम्मपाल महाथैरो को दे देना चाहिए। दोनों पक्षों में वर्ष 2021 को हुए समझौते को निकलवा कर थाना अध्यक्ष एवं नायब तहसीलदार ने अवलोकन किया। दोनों पक्षों के सहमत होने पर आदेश का पालन करने के लिए आज की तिथि में दोनों पक्षों के हस्ताक्षर कराए गए।बैठक की शुरुआत में कर्मवीर शाक्य ने भिक्षु चेतसिक बोधी के द्वारा अपने बुद्ध विहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लाउडस्पीकर लगवाए जाने पर आपत्ति जाहिर की। यह बात सुनकर थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई नई परंपरा लागू नहीं होगी मुझे उस बुद्ध विहार को दिखाओ मैं लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगाऊंगा। बैठक के बाद थानाध्यक्ष नायब तहसीलदार, कर्मवीर शाक्य एवं डॉ धम्मपाल महाथैरो के साथ स्तूप पहुंचे। डाक्टर धम्मपाल महाथैरो ने अधिकारियों को बौद्ध स्तूप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Post Comment

You May Have Missed