रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर 29 सितम्बर- बाजपुर मुख्यमार्ग को गड्ढ़ामुक्त करने को स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। बाजपुर मुख्यमार्ग को गड्ढ़ामुक्त करने का कार्य गतिमान है। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी ने सहायक अभियंता लोनिवि श्वेता के साथ बाजपुर मुख्यमार्ग पर चल रहे गड्ढ़ामुक्त कार्य का निरीक्षण किया। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने सहायक अभियंता लोनिवि श्वेता को रेलवे फाटक के पास बेहतर तरीके से गड्ढ़ों को भरने के निर्देश दिए।