मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट

सिंगरौली: मध्य प्रदेश शासन ने सिंगरौली जिले के लिए नया कलेक्टर नियुक्त किया है। गौरव बैनल, जो पहले इंदौर में अपर कलेक्टर रह चुके हैं, अब सिंगरौली जिले के नए कलेक्टर होंगे। गौरव बैनल अपनी ईमानदारी, सख्ती और साफ-सुथरे प्रशासन के लिए जाने जाते हैं।
राज्य प्रशासन ने उन्हें सीधे इस पद पर नियुक्त किया है, यह प्रमोशन के माध्यम से नहीं हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, उनके नेतृत्व में सिंगरौली जिले के प्रशासनिक और विकासात्मक कार्यों में सुधार की उम्मीद है।
सिंगरौली जिले की पिछली स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण रही है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के कार्यकाल में अधिकांश मामलों में जनसुनवाई के जरिए समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो पिछले कार्यकालों में जिला प्रशासन की कार्यक्षमता अपेक्षित स्तर पर नहीं रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि गौरव बैनल के सख्त और ईमानदार नेतृत्व के तहत सिंगरौली जिले में प्रशासनिक सुधार और विकास की नई राह खुलेगी। उनका अनुभव और निष्ठावान कार्यशैली जिले के विकास और नागरिक कल्याण में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार साबित होगी।