मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट

सिंगरौली/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत “आपका राशन आपका अधिकार” को क्रियान्वित किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी जिला सिंगरौली द्वारा बताया कि 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभाओं के आयोजन में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को वितरण मात्रा से अवगत कराया जाना है। इसके तहत अंतोदय परिवार को 35 किलो प्रति परिवार एवं प्राथमिकता श्रेणी के परिवार को 05 किलो प्रति सदस्य खाद्यान्न नि:शुल्क 1 किलोग्राम नमक रुपए 1 किलो की दर से एवं अंत्योदय परिवारों को 1 किलोग्राम शक्कर रुपए 20 किलो की दर से वितरण किए जाने के निर्देश हैं एवं विशेष ग्राम सभा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 के अंतर्गत पात्र परिवार एवं जिन हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया है, उनका वाचन किया जाना है।