×

मार्ग दुर्घटना में 5 घायल दो लोगों की हालत गंभीर

*मार्ग दुर्घटना में 5 घायल दो लोगों की हालत गंभीर* ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद अलग अलग मार्ग दुर्घटना में नगर के मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी दीपक राजपूत (21) क्षेत्र के गांव मदारपुर निवासी उमेश की 5 वर्षोय पुत्री पावनी नगर के मोहल्ला बगिया निवासी मोहित यादव (25) जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव नगला मोगी निवासी सुखेन्द्र (20) व अनिल कुमार (45) घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सुखेन्द्र व अनिल कुमार को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed