अचानक घर से गायब हुआ किशोर 8 दिन बाद घर लौटा, परिजनों के खिले चेहरे
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1024x576.jpg)
फर्रुखाबाद नगर के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी नन्हे लाल का 14 वर्षोय पुत्र अंशू कश्यप को पुलिस सीएचसी में परिषण कराने हेतु लाई जहाँ अंशू की माँ लता देवी ने बताया कि उसका पुत्र अंशू 9 अक्टूबर को घर पर रखे 22 हजार रूपये लेकर घर से फरार हो गया था। हम लोगो ने चारों तरफ खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिर पुलिस मे गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूरा घर बहुत परेशान था। लेकिन 15 अक्टूबर को जब उसके मोबाईल पर इसका फोन आया कि मम्मी मैं गोरखपुर में हूँ और आप मुझे यहां से ले जाओ। तब हमलोग गोरखपुर पहुँचे और अपने बेटे को 16 अक्टूबर को घर लेकर आये। 22 हज़ार रुपयों का क्या हुआ पूछने पर बताया कि ये कायमगंज स्टेशन से मथुरा पहुंचा जहाँ रात में किसी टप्पेबाज ने इसके पास से रूपये चुरा लिए लेकिन अंदर बाली जेब में 2 हजार रूपये से ही यें ट्रेन से गोरखपुर जा पहुंचा और इन्ही रुपयों से वहाँ घूमता रहा। वहीं किशोर के बापस घर आ जाने पर पुलिस को भी सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने किशोर का मेडिकल परिषण कराया। अंशू के मिलजाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली अब पूरा परिवार खुश है।
Post Comment